पत्थलगांव में रात्रि गश्त का दिख रहा असर : अपराधों में आ रही है कमी, पुलिस अधिकारी व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित मानवता की मिशाल कर रहे पेश

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा की जा रही लगातार रात्रि गश्त से अपराधों में कमी देखी जा रही है। यहां अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डॉ. ध्रुवेश जायसवाल एवं थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और सक्रिय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों अधिकारी कई सड़क दुर्घटना स्थलों पर स्वयं तत्काल पहुंचकर न केवल राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं, बल्कि मानवता की मिशाल भी पेश करते दिखाई देते है।
देर रात्रि तक दुकानें खुली होने से बढ़ते हैं अपराध :
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर में कई दुकानें देर रात 1 बजे तक खुली रहती हैं, जिससे कुछ जगहों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है। यह तत्व नशे व अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए दिखते हैं, जिससे कभी-कभी अपराध की घटनाएं घटित होती हैं। कुछ दिनों पूर्व ही पत्थलगांव नगर के बस स्टैंड में 2 युवकों के साथ नशे में धुत्त लोगों ने मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया था, इस दौरान एक युवक ने सिर पर बोतल दे मारी थी, पीड़ितों द्वारा पत्थलगांव थाने में सूचना दी जा चुकी है, जहां अब यहां की स्थिति धीमी धीमी गति से अत्यंत विकराल होती जा रही है।
हालांकि, लोगों का मानना है कि वर्तमान में पुलिसिंग व्यवस्था नगर में प्रभावशाली बनी हुई है, लेकिन नवयुवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एक चिंताजनक विषय बनी हुई है। इसे नियंत्रित करने हेतु सख्त निगरानी, जागरूकता अभियान, तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
"24×7 पुलिस द्वारा नगर में लगातार रात्रि गस्त की जा रही है, नशे की हालत या किसी भी प्रकार के अनैतिक कृत्यों में पाए जाने से तत्काल ठोस कार्यवाही की जाएगी, साथ ही देर रात तक दुकान खोले जाने वाले संचालकों को सूचना दी जाएगी–(एसडीओपी, डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, पत्थलगांव)