पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । सावन के पावन अवसर में पत्थलगांव थाना परिसर स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में मंगलवार को भक्ति की अविरल धारा बहती नजर आई। पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में पुलिस अधिकारी, पत्रकार, और आम नागरिकों ने मिलकर भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर वातावरण में सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के दौरान हनुमान बाबा के भजनों और शिव स्तुतियों व श्रीराम के भजन(राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली), (कान से बेहरे हो जाओगे, भजन तुम सुन नहीं पाओगे) की मधुर स्वर लहरियों ने समूचे परिसर को भक्तिमय बना दिया। यहां उपस्थित श्रद्धालुओ ने तबला, केसियो, मंजीरों के साथ माइक पर सुंदर ताल और करतल(हाथों से ताली बजाते हुए) ध्वनि के साथ भजनों में तल्लीन रहे। आसपास के लोगों की मानें तो शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए इस आयोजन ने श्रद्धा और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
भजन संध्या में पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, पशु चिकित्सक डॉ. के.के. पटेल, पुलिस विभाग के वर्मा जी एवं मिथलेश यादव उपस्थित रहे। साथ ही नगर के वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता, पत्रकार बबलू तिवारी, पत्रकार दिपेश रोहिला, जनसेवक रामकिशन यादव,कमलेश साहू समेत कई अन्य गणमान्य नागरिक इस आयोजन में दिखाई पड़े।
इस अवसर पर भोलेनाथ के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से मंदिर परिसर जगमगाता रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य सावन माह में क्षेत्रवासियों की सुख-शांति और अपराधों में कमी आने की मंगलकामना करना था। इस विशेष उल्लेख में उक्त स्थल पर भजनों की प्रस्तुति देने वाले गायक की मधुर वाणी ने सभी का मन मोह लिया, जिनकी प्रस्तुति की लोगों ने खूब सराहना की है। बताया गया कि हुबहू भगवान के भजनों को इस तरह वाचन किया गया है कि जैसे लगता हो कि किसी धार्मिक फिल्म के प्रतिष्ठित भजन गायक द्वारा आकर अपनी प्रस्तुति दी गई।
आज वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय रहा एवं क्षेत्र अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर रहेगी–(थाना प्रभारी– विनीत पाण्डेय,पत्थलगांव)
प्रत्येक नागरिक गलत कार्यों और अपराधों से दूर रहें, भक्ति करने पर ईश्वर की कृपा दृष्टि इंसान पर बनी होती है, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी समाजों में एकजुटता बनी रहे, नागरिकों द्वारा इस पत्थलगांव नगर को धर्मनगरी कहा जाता रहा है, किसी भी जगहों पर यदि कोई घटना घटित होती है तब तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देवें –(एसडीओपी–डॉ. ध्रुवेश जायसवाल,पत्थलगांव)