एक ऑपरेशन ऐसा भी है कि तस्कर हो रहे नेस्तनाबूत, यहां के जिले की पुलिस को मिली फिर सफलता

एक ऑपरेशन ऐसा भी है कि तस्कर हो रहे नेस्तनाबूत, यहां के जिले की पुलिस को मिली फिर सफलता

Dipesh rohila
By -
0

इतने गौवंश तस्करों के चंगुल से छुटे, बूचड़खाने जाने से पहले ही पुलिस का एक्शन

कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

जशपुर/पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिला अंतर्गत कुछ वर्ष में ही पशु एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के गले अब सूखने लग गए है, यहां पुलिस प्रशासन द्वारा इन कृत्यों को अंजाम देने और इन कार्यों में शामिल लोगों को जरा भी बख्शा नहीं जा रहा, लोगों की बात मानें तो जिले के पुलिस प्रशासन की कार्यशैली अत्यंत ही तंदरुस्त है जिसका परिणाम देखने को मिल रहा, प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि गौवंशों की तस्करी एवं शराब,गांजा,मेडिकल नशे के कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं होगी, तस्कर इस कार्यों को त्यागकर नेक राह पर चलें, इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 गौवंशों को सकुशल बरामद किया।


मामले का विवरण:

13 अगस्त 2025 की रात चौकी मनोरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टेंपू, डांडटोली नदी मार्ग से 2 व्यक्ति लगभग 12–13 गौवंशों को बेरहमी से मारते पीटते हुए झारखंड की तरफ ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करके तत्काल घेराबंदी की। ग्राम चढ़िया, लावा नदी के पास निर्माणाधीन पुल के आसपास तस्करों को देखा गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे तस्कर वहां से भाग निकले। जहां पुलिस ने मौके से सभी 13 गौवंश बरामद कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

कानूनी कार्रवाई:

आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

टीम की भूमिका:

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुरैना, सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्णा भगत, प्रधान आरक्षक वितीन राम, प्रीतम टोप्पो, आरक्षक रोशन पैंकरा, भीख राम, रविन्द्र सिंह, एवं जगजीवन राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

"ऑपरेशन शंखनाद के तहत तस्करों की धरपकड़ जारी है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा–(एएसपी–अनिल सोनी, जशपुर)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)