सावन माह में लुदानिया परिवार ने लगाया भव्य भंडारा, कांवड़ियों ने किया प्रसाद ग्रहण

सावन माह में लुदानिया परिवार ने लगाया भव्य भंडारा, कांवड़ियों ने किया प्रसाद ग्रहण

Dipesh rohila
By -
0
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । सावन मास के दिन रविवार को पत्थलगांव में धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। हर वर्ष की भांति इस बार भी लुदानिया परिवार द्वारा कांवड़िए भक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंबिकापुर रोड स्थित मंदिर प्रांगण के समीप किया गया, जहां श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। लुदानिया परिवार के सदस्य राज्जे अग्रवाल ने बताया कि, "हमारे परिवार द्वारा हर वर्ष बाबा के भक्त कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें दूर-दूर से आने वाले सैकड़ों कांवड़िए प्रसाद ग्रहण करते हैं।

वहीं धर्मजयगढ़ से टिका राम पटेल,अनिल पांडे,मुकेश हलदार,भीम बैरागी,आनंद भगत,सुनील भगत,लक्ष्मी चौहान,अंजना चौहान,मनोज श्यांग, जयहरी सारथी प्रतिवर्ष यात्रा निकाली जाती है। भंडारे वितरण में राजेंद्र अग्रवाल, रामचरण अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, श्यामलाल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,पार्षद मनीष अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अमन अग्रवाल व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान भंडारे में शामिल कांवड़ियों ने सेवा भाव की सराहना की और लुदानिया परिवार के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि पत्थलगांव के निकट स्थित किलकिलेश्वर धाम में हर वर्ष धर्मजयगढ़ एवं अन्य क्षेत्रों से आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर शिवभक्तों की आस्था और भक्ति से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो उठता है। श्रद्धालु भक्तों के स्वागत और सेवा की यह परंपरा न केवल सामाजिक एकता का परिचायक है, बल्कि यह धार्मिक आस्था और सेवा भावना का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)