पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत ईला में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ग्राम उपसरपंच देवेन्द्र पाल धिरही एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में श्री कृष्ण विद्या निकेतन पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय” और स्वतंत्रता सेनानियों के जयकारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रध्वज से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी अस्मिता, एकता और बलिदान का प्रतीक है। हर घर पर तिरंगा फहराना हमारे देश के प्रति निष्ठा और गर्व का प्रतीक है, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना लोगों के हृदय में और प्रबल हो सके।