महज कुछ रुपए ने ले ली युवक की जान : 100 रुपए न मिलने पर युवक ने चुना फांसी का फंदा

महज कुछ रुपए ने ले ली युवक की जान : 100 रुपए न मिलने पर युवक ने चुना फांसी का फंदा

Dipesh rohila
By -
0
घर वाले घर में आकर जब देखे तब रह गए सन्न 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमकेला के पटेलपारा में 19 वर्षीय रोशन सिदार ने पैसे रुपये न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार रोशन सिदार, पिता कृष्ण कुमार सिदार जोकि बोर मशीन में काम करने महाराष्ट्र गया हुआ था और करीब एक माह पहले ही घर लौटा था। घटना दिवस प्रातः 3-4 बजे परिजन पूजन कार्य हेतु कैलाश गुफा गए हुए थे। इस दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे रोशन ने फोन कर 100 रुपये मांगे, जो घर में नहीं थे। परिजनों ने उसे धान बेचने से मना करते हुए कहा कि वे घर आकर पैसे दे देंगे। परिजनों की बात न मानते हुए रोशन ने चुन्नी से फांसी लगाकर जान दे दी। घर लौटने पर परिजनों ने पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर उसे लटका हुआ पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव को पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर आगे की कार्रवाई जारी है।

संदेश : 
छोटी-छोटी बातों पर आवेश में आकर अपनी जान देना न केवल परिवार, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि किसी भी समस्या का समाधान धैर्य और संवाद से खोजें, न कि आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाएं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)