पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। पत्थलगांव के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिका शिक्षा कार्यक्रम की बहनों और कन्या भारती की सदस्याओं ने रक्षाबंधन पर्व पर थाना परिसर पहुंचकर पुलिस जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु एवं सुरक्षा की कामना की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय ने बहनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “आज भाई बहनों के बीच रक्षा का यह अटूट बंधन हमेशा कायम रहेगा।”
वहीं एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित बहनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर होने की बात कही।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी, बालिका शिक्षा सहायक कु. लीलावती पैंकरा, सिलीना मिंज, संजय यादव सहित अन्य छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
–(विशेष) : यह पहल न केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक बनी, बल्कि पुलिस और समाज के बीच भरोसे व एकता के बंधन को और मजबूत करने वाला कदम भी साबित हुई।