पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जशपुर पुलिस जिले में किसी भी अपराध को रोकने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, आए दिनों एक ओर जहां शराब,नशीली दवाइयों एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर हत्या,दुष्कर्म और अन्य मामलों को लेकर पुलिस टीम ने अपना मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया हुआ है, इसी क्रम में एक मामला दिनांक 12अगस्त2025 का है जहां जिले के चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत एक गांव के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10अगस्त को चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ही एक ग्राम का आरोपी मनदीप राम, उम्र 21 वर्ष, उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बिटिया का अपहरण कर जबरन अपने साथ ले गया था, प्रार्थी व उनके परिजनों के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 12अगस्त को प्रार्थी की नाबालिक बेटी गांव के पास स्थित एक जंगल में अकेली मिली, पूछताछ करने पर उसकी नाबालिक बेटी ने बताया कि आरोपी मनदीप राम के द्वारा उसे जबरन अपने साथ ले जाकर 2 दिनों तक जंगल में रखा गया था, इस दौरान आरोपी ने नाबालिक पीड़िता से जबरन दुष्कर्म भी किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी पंडरापाठ में बीएनएस. की धारा के तहत 137(2),64(2) 65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा5,6 के तहत के अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व नाबालिग पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर ईलाज कराया गया।
इस प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनदीप राम उम्र 21 वर्ष को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मनदीप राम उम्र 21 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी,प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर,आरक्षक अरुण राम व दिनेश्वर भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।